देश में कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के नीचे पहुंचा

नयी दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी के बीच मंगलवार को नए मरीजों का दैनिक आंकड़ा 40 हजार के नीचे पहुंच गया है। इसके साथ रिकवरी दर बढ़कर 96.87 प्रतिशत पहुंच गई है।

इस बीच सोमवार को 52 लाख 76 हजार 457 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 32 करोड़ 90 लाख 29 हजार 510 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,566 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 16 हजार 897 हो गया है। इस दौरान 56 हजार 994 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 93 लाख 66 हजार 601 हो गयी है। सक्रिय मामले 20,335 कम होकर पांच लाख 52 हजार 659 रह गये हैं। इसी अवधि में 907 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 97 हजार 637 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.82 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.87 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 4372 घटने बाद यह संख्या 1,21,050 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 10812 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 58,00925 हो गयी है जबकि 287 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,21,573 हो गया है।

Related Articles

Back to top button