नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में उतार-चढाव का दौर अभी भी जारी है और इस के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम रहने से रिकवरी दर घटकर 97.25 फीसदी पर आ गई है।
विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से बुधवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,672 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ नौ लाख 86 हजार 720 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 155 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ एक लाख 36 हजार 349 हो गयी है।
राहत की बात यह है कि देश भर में सक्रिय मामले 3,867 और घटकर चार लाख 26 हजार 79 हो गये हैं। इसी अवधि में 578 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 12 हजार 19 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.37 फीसदी, रिकवरी दर घट कर 97.25 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 हो गयी है।
महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामले 2,358 और बढ़कर 1,06,764 हो गयी है। इसी दौरान 6,067 और मरीजाें के स्वस्थ होने से संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 59,44,801 हो गयी है जबकि 170 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,26,390 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 2,535 की वृद्धि के साथ अब 1,17,719 पहुंच गये हैं। राज्य में 12,974 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 29,70,175 हो गयी जबकि 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,938 पहुंच गया है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 592 और घट कर 33,642 रह गये हैं। वहीं 45 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35,989 हो गया है। राज्य में 2,537 और लोग स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,06,933 हो गयी है।