नयी दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही गिरावट के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान दैनिक संक्रमितों की तुलना में अधिक मरीज स्वस्थ हुए, जिससे कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 80 हजार से नीचे आ गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 8528 की गिरावट आने से देश भर में 77,152 सक्रिय मामले रह गये हैं। देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,561 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इससे 142 लोगों की मौत हुई है, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 42938599 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 514388 पर पहुंच गई है। इस महामारी से अब तक 42353620 लोगों को निजात मिल गई है, जबकि 1,78,02,63,222 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ले ली है।
फिलहाल देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत बनी हुई हैं, जबकि 0.18 फीसदी सक्रिय मामले हैं।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 3248 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 22467 रह गयी। वहीं, 5525 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6416369 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 65597 हो गया है।
वहीं, महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 463 घटकर 9643 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 1007 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7713575 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 143706 पर स्थिर है।
तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 629 घटकर 4437 रह गये है। वहीं 946 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3407595 हो गयी है, जबकि तीन व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38009 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 640 घटकर 4245 रह गयी है। इस दौरान 816 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3897239 हो गयी है। वहीं 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39969 पर पहुंच गया है।