नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 10 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और इस बीच 125 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।
भारत में रविवार को 30 लाख 20 हजार 119 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 12 करोड़ 34 लाख 30 हजार 478 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,229 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 47 हजार 536 हो गया है। इसी दौरान 11,926 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 49 हजार 785 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामले 1,822 घटकर 1,34,096 रह गये हैं। इस अवधि में 125 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 63 हजार 655 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.39 फीसदी हो गई है, रिकवरी दर 98.26 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 1445 घटकर 67,813 रह गये हैं। राज्य में 7,228 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 49,57,509 हो गयी है। इसी अवधि में 65 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,750 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 28 घटकर 15,838 रह गये हैं जबकि 18 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,40,583 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 966 घटकर 64,67,879 रह गयी है।