नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन पहले की तुलना में वृद्धि दर्ज की गयी और इस दौरान 13 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रहने से सक्रिय मामलों में गिरावट रही।
इस बीच देश में बुधवार को 57 लाख 54 हजार 817 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब दस करोड़ 23 लाख 34 हजार 225 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,091 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 34401670 हो गया है। इसी दौरान 13,878 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 33800925 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 1,127 घटकर 138556 रह गये हैं।
इसी अवधि में 340 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 612 हजार 189 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.40 फीसदी, रिकवरी दर 98.25 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 560 घटकर 71,084 रह गये हैं। राज्य में 7,841 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4929153 हो गयी है। इसी अवधि में 259 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34621 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 899 घटकर 16044 रह गये हैं जबकि 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140447 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1976 घटकर 6463932 रह गयी है।