नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित 2.59 लाख से अधिक नये मामले सामने आए और 1761 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गयी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,59,170 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 53 लाख 21 हजार 089 तक पहुंच गयी। संक्रमित की संख्या में हालांकि कल के मुकाबले आज कुछ कमी आयी है। इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,54,761 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है और यह 20 लाख को पार कर 20,31,977 तक पहुंच गये हैं। इसी अवधि में 1761 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,80,530 हो गया है। देश में कल 32,76,555 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, इसके साथ ही अभी तक 12,71,29,113 लोगों को कोरोना को टीका लगाया चुका है।
देश में रिकवरी दर घटकर 85.56 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 13.26 प्रतिशत हो गयी है, लेकिन मृत्युदर घटकर 1.18 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6161 बढ़कर 6,78,198 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 52,412 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 31,59,240 तक पहुंच गयी है जबकि 351 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 60,824 हो गया है।