नई दिल्ली, केन्द्र सरकार ने अपनी अनेक योजनाओं के माध्यम से उन गरीबो, वंचित जनों के दरवाजे पर दस्तक दी है जो बरसों से सरकारी मदद की बाट जोह रहे थे। उज्जवला योजना के तहत गरीबों को गैस चुल्हा उपलब्ध कराने की पहल कर प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी राहत पहुंचाई है।
मध्य प्रदेश के सतना से लोकसभा सांसद गणेश सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद की नकेल कसने के लिये पहली बार केंद्र सरकार ने जवानों को खुली छूट दी है। नतीजतन जवानों के हौंसले बुलंद हैं और पाकिस्तान के भीतर भी खलबली मच गई है। लोकसभा सांसद ने काला धन को लेकर केंद्र की नीति को भी सराहा। उन्होंने कहा कि बडी मात्रा मे देश के भीतर भी काला धन है, उसको उजागर करने के लिये प्रधानमंत्री की अपील का भी जबरदस्त असर देखने को मिला है। लोगों ने 65 हजार करोड़ रूपये के काले धन की घोषणा की है।