Breaking News

देश में पिछले 24 घंटे कोरोना के 18 हजार से अधिक नये मामले दर्ज

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के पिछले 24 घंटों में 18840 नये मामले सामने आये हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43604394 हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 12,26,795 टीके लगाये गये। जिससे अब तक 198 करोड़ 65 लाख 36 हजार 288 टीके लगाये जा चुके है।

इसी अवधि में 16104 मरीजों के स्वस्थ होने पर संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या कुल 42953980 हो गई और इसी अवधि में 43 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 525386 हो गयी है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत और रिकवरी दर 98.51 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 2693 सक्रिय मामले सामने आये है जिससे इनकी संख्या बढ़कर 125028 हो गई है।

इसी दौरान देश में चार लाख 54 हजार 778 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 86 करोड़ 61 लाख 77 हजार 957 कोरोना परीक्षण किए जा चुके हैं।