केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,575 नए मरीज सामने आए हैं, जिन्हें शामिल करते हुए देश में कुल मामलों की संख्या 4,29,75,883 हो गई है। वहीं, इस दौरान 7,416 लोगों ने महामारी को मात दी। नए लोगों के स्वस्थ होने से इस महामारी से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,13,566 तक हो गई है।
उल्लेखनीय है कि इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 2,986 घटकर 46,962 रह गई है।
देश में कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.69 फीसदी और सक्रमण दर 0.11 फीसदी बनी हुई है।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 191 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 13,493 रह गयी। वहीं, 1,871 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 64,35,236 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 66,374 हो गया है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 263 घटकर 7,212 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 718 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 77,18,541 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 143745 पर स्थिर है।
तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 269 घटकर 2,145 रह गये है। वहीं 418 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 34,11,158 हो गयी है, जबकि दो मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38,019 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 69 घटकर 3,018 रह गयी है। इस दौरान 258 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 38,99,905 हो गई है। वहीं राज्य में आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40004 पर पहुंच गया है।