देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस को लेकर आई राहत भरी खबर

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 42 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए। वहीं इस दौरान 13 हजार से अधिक सक्रिय मामले घटे है।

देश में इस बीच कोरोना वायरस के 29,689 नये मामले सामने आये हैं और 415 लोगों की इस महमारी से मौत हुई है। इस बीच सोमवार को 66 लाख 03 हजार 112 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 44 करोड़ 19 लाख 12 हजार 395 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,689 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 40 हजार 951 हो गया है। इस दौरान 42 हजार 363 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,06,21469 हो गयी है। सक्रिय मामले 13,089 घटकर तीन लाख 98 हजार 100 हो गये हैं। इसी अवधि में 415 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 21 हजार 382 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.27 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6253 घटकर 92088 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 11077 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6046106 हो गयी है जबकि 53 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 131605 हो गया है।

Related Articles

Back to top button