देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 सक्रिय मामले बढ़े हैं हालांकि इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी से इनकी संख्या घटकर 1946 रह गयी है।

इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में 1,74,231 लोगों का टीकाकरण किया गया है और अब तक कुल 220 करोड़ 22 लाख 14 हजार 046 टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 161 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 16 सक्रिय मामले कम हुए हैं। कर्नाटक में 12 , पुड्डुचेरी में चार , पंजाब में तीन , पश्चिम बंगाल और लद्दाख में दो-दो तथा उत्तर प्रदेश और गुजरात में एक-एक सक्रिय मामले बढ़े हैं।

विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों का आंकड़ा चार करोड़ 46 लाख 81 हजार 650 और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 48 हजार 976 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,728 है।

Related Articles

Back to top button