नयी दिल्ली, देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम रही, जिसके कारण सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई।
इस बीच देश में शनिवार को 60 लाख 15 हजार 842 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 46 करोड़ 75 लाख 34 हजार 311 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 41,831 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 55 हजार 824 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 258 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,20,521 हो गयी है। सक्रिय मामले 2032 बढ़कर चार लाख 10 हजार 952 हो गये हैं। इसी अवधि में 541 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 24 हजार 351 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर बघकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 733 घटकर 80138 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7437 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6090786 हो गयी है जबकि 255 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 132791 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 3679 बढ़कर 165011 हो गये हैं तथा 16865 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3208969 हो गयी है जबकि 80मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 16781 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 318 बढ़कम होकर 23820 हो गए हैं। वहीं 37 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36562 हो गया है। राज्य में अब तक 2844742 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 218 घटकर 20716 रह गयी है तथा 26 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34049 हो गयी है। वहीं 2504805 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 21180 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1931618 हो गयी है जबकि 13377 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 58 घटकर 11113 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18136 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1498770 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 9069 हो गये हैं, जबकि अब तक 3802 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 632080 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 102 घटकर 1863 हो गये हैं। वहीं 986621 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13524 है।
पंजाब में सक्रिय मामले 24 घटकर 534 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 582277 हो गयी है जबकि 16293 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 8 घटकर 252 रह गये हैं तथा अब तक 814549 लोगाें की मौत हुई है, वहीं 814452 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।