देश में 2024 तक एक हजार क्रीड़ा केंद्रों की स्थापना

नयी दिल्ली,  युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री नीतीथ भौमिक ने गुरुवार को राज्य सभा में कहा कि देश में वर्ष 2024 तक एक हजार क्रीड़ा केंद्रों की स्थापना का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।

श्री भौमिक ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयार हैं। इसके लिए देश के कई शहरों में पर्याप्त बुनियादी ढांचा तैयार हैं। उन्होंने अहमदाबाद और नारायणपुरा का उल्लेख करते हुए कहा कि अन्य शहरों में बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने ओलंपिक खेलों पर खर्च से संबंधित प्रश्न पर कहा कि उस समय होने वाले खर्च का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर ऐसे आयोजनों में खर्च दुगुना हो जाता है। उन्होंने कहा कि भारत ने आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है।

श्री भौमिक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलाें का ढांचा तैयार किया जा रहा है। देश में वर्ष 2024 तक 1000 क्रीड़ा केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसे समय पर प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए निजी-सरकारी भागीदारी में काम किया जा रहा है। खेल संस्थानों को मजबूत किया जा रहा है।

खिलाड़ियों को सरकार के पूरे सहयोग का आश्वासन देते हुए खेल मंत्री ने कहा कि भारोत्तोलक मीराबाई चानू को खेलों के दौरान चोट लगने पर 24 घंटे के भीतर मदद दी गयी और इलाज के लिए विदेश भेजा गया। इसके परिणाम स्वरूप उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया।

Related Articles

Back to top button