देश में 24 घंटों में कोरोना से 2,796 लोगों की मौत

नयी दिल्ली,  देश में पिछले 24 घंटाें के दौरान कोरोना की स्थिति बीते कुछ दिनाें के मुकाबले बेहद खराब रही क्योंकि इस अवधि में 2,796 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो गई।

भारत में शनिवार मध्य रात्रि तक कोरोना संक्रमण के 8,895 नए मामले सामने आये हैं और 2,796 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से घटकर 99,155 हो गई है। कोराेना संक्रमण के 8,895 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 46 लाख 33 हजार 255 हो गई है।

इस दौरान 6918 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 60 हजार 774 हो गई है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 2796 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 73 हजार 326 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.29 फीसदी, रिकवरी दर 98.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है।

मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि में 1 करोड़ 41 लाख 8 हजार 707 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 127 करोड़ 61 लाख 83 हजार 65 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

देश में केरल सक्रिय और मृतकों के मामलों में अभी भी आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 866 घटकर 44427 हो गये है। राज्य में 5108 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5075605 हो गयी है। इसी अवधि में 315 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 41439 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले दो घटकर 10,803 रह गये है, जबकि 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,163 हो गया है। वहीं 770 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 64,86,105 हो गयी है।

Related Articles

Back to top button