Breaking News

देश से वाहनों का निर्यात पांच प्रतिशत घटा

carनई दिल्ली, बीते साल देश से विभिन्न श्रेणियों में वाहनों का निर्यात पांच प्रतिशत घट गया। लातिन अमेरिका तथा अफ्रीका जैसे बाजारों में दोपहिया तथा तिपाहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट से इनके निर्यात में गिरावट आई है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार बीते साल कुल निर्यात 34,34,322 इकाई रहा। यह 2015 के 36,14,851 इकाई के निर्यात से 4.99 प्रतिशत कम है। दोपहिया तथा तिपहिया वाहनों की वजह से बीते साल इनके कुल निर्यात में गिरावट आई। हालांकि, इस दौरान यात्री वाहन तथा वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में निर्यात में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। लातिन अमेरिका तथा अफ्रीका के प्रमुख बाजार उंची मुद्रास्फीति तथा मुद्रा अवमूल्यन से दबाव में हैं, जिससे वाहनों की मांग प्रभावित हुई है। बीते साल तिपहिया वाहनों का निर्यात 32.04 प्रतिशत घटकर 2,88,732 इकाई रह गया, जो इससे पिछले साल 4,24,881 इकाई रहा था। साल के दौरान दोपहिया वाहन निर्यात 6.76 प्रतिशत घटकर 22,94,123 इकाई रह गया, जो इससे पिछले साल 24,60,471 इकाई रहा था। समीक्षाधीन अवधि में मोटरसाइकिल निर्यात 10.96 प्रतिशत घटकर 19,81,927 इकाई रह गया, जो इससे पिछले साल 22,25,837 इकाई रहा था। हालांकि साल के दौरान स्कूटरों का निर्यात 33.95 प्रतिशत बढ़कर 2,94,318 इकाई पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल 2,19,724 इकाई रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *