देहरादून के सभी विकासखंडों में मनाया गया ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान

देहरादून, उत्तराखंड के देहरादून जनपद में, ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत, मंगलवार को समस्त विकास खण्डों में कार्यक्रम का संचालन हुआ।

आज जनपद में 39 ग्राम पंचायतों तथा सात शहरी निकायों में कुल 46 ( नौ अगस्त 2023 से आतिथि तक कुल 401 ग्राम पंचायतों तथा सात शहरी निकायों कुल 408 स्थानों में) कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत शिलाफलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वन्दन, वीरों का वन्दन तथा झण्डारोहण किया गया एवं अन्त में राष्ट्रगान के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में विकास खण्ड चकराता की ग्राम पंचायत रावना में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल तथा विकास खण्ड सहसपुर की ग्राम पंचायत चन्द्रोटी में दीपक पुण्डीर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं अन्य ग्राम पंचायतों में सम्बन्धित प्रधानगण, सम्मानित वीरों के परिजन, ग्रामीणजन तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही नगरपालिका हर्बटपुर में श्री मुन्ना सिंह चौहान, मा० विधायक, विकासनगर उपस्थित रहे। उक्त अभियान के अन्तर्गत पूर्व में प्रस्तावित मिट्टी कलश यात्रा एवं कर्तव्य पथ, नयी दिल्ली में होने वाला कार्यक्रम अग्रिम आदेशों तक स्थगित हो गया है।

उक्त के अतिरिक्त हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत स्थानीय निवासियों द्वारा बढ़चर हिस्सा लेते हुये अपने घरों में तिरंगा फहराया गया तथा स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सभी कार्यालयों एवं अमृत सरोवरों में तिरंगा फहराया गया ।

Related Articles

Back to top button