दो कारों की भीषण टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

बरेली , बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र में नैनीताल मार्ग पर दो कारों की जोरदार टक्कर से चार युवकों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक (देहात) संसार सिंह ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र में यह हादसा शाहगढ़ के आगे सिमरा मोड़ के पास फोरलेन मार्ग पर शनिवार/रविवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे हुआ।

बरेली नगर के रहने वाले अजीम, वक़ास, अरशद और सुलतान कार से बहेड़ी की तरफ जा रहे थे। तभी गलत दिशा से घुसी एक अन्य कार ने उनके वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

कार में मौजूद सभी चारों युवकों को बमुश्किल बाहर निकलकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में अजीम, वक़ास और अरशद की उम्र 18-18 वर्ष और सुलतान की आयु 22 साल थी। वे युवक किसी काम से किच्छा (उत्तराखंड) गये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है।

Related Articles

Back to top button