Breaking News

दो दलों ने की ईवीएम हैक करने की कोशिश, जानिये क्या रहा रिजल्ट ?

 नई दिल्ली, केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मुख्यालय में शनिवार को  राजनीतिक दलों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन  चुनौती सुबह 10 बजे से शुरू हुई और दो बजे दो बजे खत्म हो गई। इन चार घंटों के अंदर कोई भी चुनाव आयोग की चुनौती को तोड़कर ईवीएम को हैक नहीं कर सका।

 इस चुनौती को सिर्फ दो राजनीति दलों ने ही स्वीकार किया था, जिसमें एनसीपी और सीपीआईएम थे। इन दोनों दलों के प्रतिनिधियों ने चैलेंज में शामिल होने के कुछ देर बाद साफ कर दिया कि वह केवल प्रक्रिया समझने आए थे।

आज आयोग के सामने हैक होगी ईवीएम, राकांपा और माकपा ने स्वीकार की चुनौती

अगर आप नकद लेन देन के आदी हैं, तो हो जायें सावधान, आयकर विभाग की चेतावनी

चुनाव आयोग ने चैलेंज के चलते 14 ईवीएम मशीनों को हैक करने के लिए रखा था। इस चैलेंज के लिए सीपीआईएम और एनसीपी के प्रतिनिधियों को चार-चार ईवीएम मशीन दी थी। इस चैलेंज के दो घंटे बाद ही दोनों दलों के प्रतिनिधियों ने साफ कर दिया है कि वह सिर्फ प्रक्रिया समझने आए थे और उन्होंने चुनाव आयोग की चुनौती स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

गरीबी और पिछड़ापन तोड़ नही पाया, यूपीएससी टॉपर का हौसला

भारतीय जनता पार्टी, लोगों की परेशानी बढ़ा रही है: अखिलेश यादव

हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कई राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम से कथित छेड़छाड़ किये जाने के आरोपों से व्यथित केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर उन राजनीतिक दलों को मशीनों से छेड़छाड़ सिद्ध करने की चुनौती दी है। इस चुनौती कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड सहित 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से 14 ईवीएम मशीन मंगवाई हैं।

 दिल्ली एनसीआर क्षेत्र और पश्चिमी यूपी मे, भूकंप के जोरदार झटके

 सीएम योगी अनुभवहीन, यूपी मे अपराधों की आ गई बाढ़- रामगोपाल यादव