दो दशकों तक भारत के कोच रहे यूक्रेन के ओगोरोदनिक का निधन

नयी दिल्ली, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने यूक्रेन के कोच यूरी ओगोरोदनिक के निधन पर गहरा शोक जताया है। वह 84 वर्ष के थे और दो दशकों तक भारत के कोच रहे थे। ओगोरोदनिक का सोमवार को खार्कीव में निधन हो गया था।

महासंघ के अध्यक्ष आदिल जे सुमारिवाला ने अपने शोक सन्देश में कहा,’यूरी भारतीय एथलीटों के दोस्त थे और उनके उत्थान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। उन्होंने कहा,“मुझे दुःख है कि हमने भारतीय एथलेटिक्स के दोस्त को खो दिया है। उन्होंने प्रतियोगिताओं के लिए ट्रेनिंग और तैयारी में एक फर्क पैदा किया था I ”

Related Articles

Back to top button