Breaking News

दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी

लखनऊ/रायबरेली, कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

राहुल गांधी ने अपने दौरे की शुरुआत रायबरेली के चुरुवा हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा से की। उन्होने विधिविधान से हनुमान जी का पूजन किया और आरती उतारी। इसके बाद उनका काफिला बछरांवा स्थित एक मैरेज लॉन में कार्यकर्ताओ से संवाद के लिये रवाना हो गया।

कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी अपने दौरे में दलित छात्रों और महिलाओं से बातचीत करेंगे जबकि जगतपुर के राणा बेनी माधव स्मारक इंटर कॉलेज की एक जनसभा में राणा बेनी माधव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। श्री गांधी ऊंचाहार व सदर विधानसभा का औचक निरीक्षण करेंगे और भुये मऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले वह अतिथिगृह में वकीलों डॉक्टरों और मॉडर्न रेल कोच फैक्टरी के कर्मियों से मुलाकात करेंगे। अगले दिन शुक्रवार को भुये मऊ में ही सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक अन्य डेलिगेशन व आम लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह करीब साढ़े ग्यारह बजे भीरा गोविंद पुर में वीरा पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। करीब डेढ़ बजे राहुल गांधी लालगंज के एक गेस्ट हाउस में युवाओं से रूबरू मिल कर उनसे संवाद करेंगे और उसके बाद कई जगहों का औचक निरीक्षण भी करेंगे। शाम करीब चार बजे लखनऊ हवाई अड्डे से वापस चले जायेंगे।

राहुल गांधी आज सुबह करीब साढे नौ बजे लखनऊ हवाई अड्डा पहुंचे जहां कांग्रेस नेताओं ने और हजारों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी को पुष्प देकर स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यसभा में उप नेता प्रमोद तिवारी एवं अमेठी सांसद के.एल.शर्मा, सांसद तनुज पुनिया और विधायक वीरेंद्र चौधरी समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।