Breaking News

दो पक्षों के बीच झड़प,एक की मौत,छह घायल

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के कटियारा गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं जिसमें एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।

मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है। घायलों का इलाज निकट के अस्पताल में किया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना रामनगर क्षेत्र के कटियारा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में कई दिनों से विवाद चल रहा था। आज सुबह इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। फिर देखते-देखते मारपीट होने लगी और लाठियां निकल आईं। दोनों पक्षों की तरफ से लाठियां चलने लगीं।

मारपीट में गंभीर चोट आने से सहजराम (50) की मौत हो गई वहीं छह अन्य घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले। क्षेत्राधिकार रामनगर आलोक कुमार पाठक ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात है। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।