दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में बुर्जुग की मौत

संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में थाना मेहदावल अंतर्गत शनिवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को दिन में लगभग 11:30 मेहदावल थाना अंतर्गत ग्राम सिकतौर माफी एवं अमरडोभा के लोगों के बीच में आम के बगीचों को लेकर दोनों पक्षों में हुई ।
मारपीट में 75 वर्षीय संतबली यादव पुत्र सूरज यादव की मृत्यु हो गयी है जब कि भगवान दास और दुर्गेश यादव को चोटे आई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर विधि कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।