Breaking News

दो पक्षों में झड़प एक घायल

कौशांबी, उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुयी हिंसक झड़प में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दारानगर गांव में जमीनी विवाद को लेकर पंकज केसरवानी उर्फ कबाड़ी का आरोपी पक्ष से विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और लाठी डंडा लेकर मारपीट करने लगे।
इसी बीच आरोपी पक्ष की ओर से कट्टा से पंकज केसरवानी के ऊपर फायर कर दिया जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर घटना की पड़ताल कर रही हैं ।