दो पूर्व मंत्रियों व सांसदों सहित, आधा दर्जन दिग्गज नेता समाजवादी पार्टी मे शामिल, बीएस 4 का हुआ विलय
December 22, 2017
लखनऊ, दो पूर्व मंत्रियों सहित आधा दर्जन दिग्गज नेता समाजवादी पार्टी मे शामिल हो गये। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सभी नेताओं को पार्टी में शामिल कराया।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम मे, बसपा सरकार में मंत्री रहे और राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक आरके चौधरी ने अपनी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया है। साथ मे स्वामी ओमवेश, पूर्व सांसद कमल प्रसाद रावत और पूर्व सांसद राम शंकर भार्गव सहित आधा दर्जन दिग्गज नेता समाजवादी पार्टी मे शामिल हुये।
आरके चौधरी ने आज अपनी पार्टी बीएस-4 का भी समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं की मदद से समाजवादी पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी।
आरके चौधरी बसपा के संस्थापक सदस्य रहें है वह बसपा सरकार में मंत्री थे।यूपी विधानसभा चुनाव -2017 के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आरके चौधरी को भाजपा के टिकट चुनाव लड़ने के लिए कहा था। लेकिन उन्होने भाजपा से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। 2017 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपनी पार्टी राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन किया था लेकिन चुनाव हार गए थे।
पूर्व बसपा नेता आरके चौधरी पासी वर्ग से संबंध रखते हैं। लखनऊ, फैजाबाद और इलाहबाद मंडल के पासियों में आरके चौधरी का अच्छी पहुँच हैं। यही कारण है कि वह इलाहाबाद की मंझनपुर की विधानसभा सीट से विधायक भी चुने जा चुके हैं।
आरके चौधरी को बसपा संस्थापक कांशीराम के करीबियों में एक कहा जाता था। मायावती द्वारा इन्हें निकाले जाने के बाद ये फिर से बसपा में शामिल हुए थे।बसपा में शामिल होने से पहले बीएस-4 के अध्यक्ष थे। मगर यूपी चुनाव के पहले स्वामी प्रसाद मौर्या के बसपा छोड़ने के बाद इन्होने भी पार्टी छोड़ दी थी।
इंद्रजीत सरोज के साथ ही आरके चौधरी के सपा में शामिल होने के बाद बसपा को बड़ा झटका लगेगा। साथ ही निश्चित तौर पर ये सपा के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है।