दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए ट्रिमिंग की जगह अपनाएं यह टिप्स

hairपोषक तत्वों की कमी, बहुत ज्यादा प्रदूषण और ख्याल ना रखने की वजह से बाल दोमुंहे हो जाते हैं। इसके लिए ना जाने कौन-कौन से शैम्पू और कंडीशनर प्रयोग में लाए जाते हैं लेकिन फिर भी कोई फायदा नही होता। तो अब घर में मौजूद चीजों के इस्तेमाल से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है।

  • अंडे से बेहतर कोई विकल्प नहीं। ये बालों को ना केवल पोषण देता है बल्कि चमक लाता है और दोमुंहे बालों को दूर करता है। अंडे के साथ थोड़ा सा ऑलिव ऑयल और शहद मिक्स करें और बालों में इसे मास्क की तरह लगाएं। आधे घंटे बाद धो दें, फायदा होगा।
  • केले में पोटेशियम, जिंक, ऑयरन और विटामिन ए, सी और ई मिलता है। इससे सीधे बालों में लगाएं तो दोमुंहे बालों से निजात मिलेगी। साथ ही बालों में चमक लाता है केला।
  • पपीते को पीसकर उसमें दही मिलाएं और इसे पैक की तरह बालों में 30 मिनट तक लगाएं और धो लें। दोमुंहे बालों पर जल्द असर करता है पपीता।
  • एक चम्मच क्रीम में आधा कप थोड़ा दूध मिलाएं और 15 मिनट तक बालों में लगाकर रखें। बाल चमक उठेंगे।
  • थोड़ी सी दही में शहद मिलाए और इसे बालों के सिर पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें।
  • घर में काली दाल को पीसकर उसमें मेथी मिलाएं और साथ में दही भी मिलाएं। दो घंटे तक लगाकर रखें और बाद में किसी हल्के शैम्पू से धो लें।

Related Articles

Back to top button