इलाहाबाद, मोबाइल पर दो रुपये का फार्म भरकर मतदान कर सकते हैं.. जैसे फर्जी मैसेज पढ़कर कई लोग दिग्भ्रमित हुए और मतदान करने पहुंच गए। कंट्रोल रूम तक फोन कर इसकी जानकारी दी गई, मगर कुछ भी नहीं हो सका। अभी अन्य चरणों के चुनाव भी होने हैं।
यह मैसेज बहुत वायरल हुआ, जिसके कारण कई लोग परेशान रहे, जबकि 22 फरवरी को जिलाधिकारी संजय कुमार ने साफ कह दिया था कि ऐसा कुछ नहीं है। जब कहा गया कि ऐसे फर्जी मैसेजों पर कार्रवाई होनी चाहिए, तो उन्होंने हामी भरी। बता दें कि चतुर्थ चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया, लेकिन बूथों पर कई लोग दो रूपये का फार्म मांगते देखे गये। अभी अन्य चरणों में चुनाव होने हैं अतः ऐसे फर्जी मैसेज से सावधान रहना होगा।