आरा, बिहार में भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह पिकअप वैन और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बुधवार की रात नारायणपुर गांव से कुछ लोग बारात में शामिल होने के लिये चरपोखरी थाना क्षेत्र के इटौर गांव गये हुये थे। शादी में शामिल होने के बाद बाद बैंड पार्टी के सदस्य आज सुबह पिकअप वैन से वापस घर लौट रहे थे। इस बीच आरा-सासाराम राजकीय राजमार्ग पर महावीरगंज-देवढ़ी मोड़ के समीप पहले से खड़े भूंसा लदे ट्रक में पिकअप वैन ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को चरपोखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों में पवना निवासी पूजन राम (40), मोहम्मद कमालू (30), बनकट निवासी टेंगारी राम (55) तथा गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर निवासी मोती राम (50) शामिल है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।