दो वाहनों की टक्कर में दो की मौत

औरंगाबाद,  बिहार में औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में दो वाहनों के बीच हुयी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि खराटी गांव के समीप स्कार्पियो और कंटेनर के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान ओबरा निवासी मनीष कुमार और रौशन कुमार के रूप में की गयी है।

श्री कुमार ने बताया दुर्घटना में घायल भरूब निवासी सोनू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बनारस के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button