दो श्रद्धालुओं की नहाते समय तालाब में डूबने से मृत्यु

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले रामनगर इलाके में आज सावन के दूसरे सोमवार को लोधेश्वर महादेव के दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई ।

क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे के अनुसार रामनगर इलाके में स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को शंकर भगवान के दर्शन करने आए सीतापुर जिले के महमूदाबाद के रहने वाले 26 वर्षीय विशाल और फतेहपुर निवासी 28 वर्षीय की तालाब में नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से तालाब दोनों शव निकलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

गौरतलब है कि कोरोना गाइड लाइन के चलते जिला प्रशासन ने मंदिर में एक साथ बड़ी तादात में श्रद्धालुओं आने पर पाबंदी है, लेकिन इसके बावजूद यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु इकट्ठे हो गए। श्रद्धालुओं की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button