Breaking News

दो साल में 42 मेगा फूड पार्क चालू करने का निर्णय

नई दिल्ली,देश में 2019 तक 42 मेगा फूड पार्क चालू हो जाएंगे जिससे किसानों की आय बढ़ जाएगी और बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही खाद्य पदार्थों का प्रसंस्करण भी व्यापक स्तर पर हो सकेगा। इस आशय की जानकारी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दी।

एसोचैम के राष्ट्रीय गोल्ड चेन सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने से पहले केवल 2 मेगा फूड पार्क काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय में वृद्धि करने को कृतसंकल्प है और उसने कृषि उत्पादों को जल्द नष्ट होने से बचाने के लिए 42 मेगा फूड पार्क की स्थापना का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से अब तक 6 मेगा फूड पार्क चालू हो गए हैं। अगले 3 महीने के अंदर 4 और मेगा फूड पार्क चालू हो जाएंगे।