नई दिल्ली, तमिलनाडु की राजनीति में शशिकला और पन्नीरसेल्वम खेमों के बीच जारी सियासी जंग शनिवार को विधानसभा में विश्वासमत पेश करने के दौरान हिंसक हो गई। शशिकला खेमे के सीएम पलानिसामी के विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इसकी सभी नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामि ने तो द्रमुक को एक हिंसक और राष्ट्र विरोधी पार्टी तक कह दिया।
दरअसल, शशिकला खेमे के विधायकों को छोड़कर सभी विपक्षी सदस्यों ने सीक्रिट वोटिंग के जरिए फैसला करने की मांग विधानसभा में कर दी। स्पीकर ने इस मांग को खारिज कर दिया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान हुई हाथापाई में एक कर्मचारी भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। नारेबाजी से शुरू हुआ ये मामला अब कुर्सी टेबल तोड़ने और सदन में मार्शल की एंट्री तक पहुंच गया। तमिलनाडु विधानसभा में हुए हंगामे पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, तमिलनाडु विधानसभा में जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। सदन में स्पीकर जो कहे, वो सबके लिए मान्य होना चाहिए। वहीं भाजपा नेता सुब्रमण्यम ने कहा, द्रमुक एक हिंसक और राष्ट्र विरोधी पार्टी है। द्रमुक से शशिकला कहीं ज्यादा बेहतर है।