द. अफ्रीका ने लांच की अपनी पहली टी-20 ग्लोबल लीग

जोहान्सबर्ग, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका  ने अपनी पहली टी-20 ग्लोबल लीग गुरुवार को लांच कर दी है। इस लीग में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। सीएसए के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग जैसी लोकप्रिय प्रतियोगिताओं की टक्कर का होगा। उन्होंने कहा, हम सभी दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट संस्कृति, प्रशंसकों के बारे में जानते हैं और समझते हैं कि यहां किस तरह की प्रतियोगिता की उम्मीद की जा सकती है।

यह अन्य टूर्नामेंटों से भले ही आगे नहीं निकले, लेकिन उनकी टक्कर का होगा। लोर्गट ने कहा कि इस साल अक्टूबर में पहले टूर्नामेंट के आयोजन से पूर्व अभी काफी काम किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन अधिकारी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं और आठ टीमों को खरीदने के लिये काफी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। जब हम इनमें से कुछ दावेदारों का नाम घोषित करेंगे तो आप उससे प्रभावित होंगे।

टी-20 ग्लोबल लीग और उसके लोगो को कल शाम वांडरर्स स्टेडियम में एक भव्य समारोह में जारी किया गया। पहले इसे टी-20 ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग नाम दिया गया था, लेकिन बाद में इसे छोटा करके टी-20 ग्लोबल लीग कर दिया गया। लोगो में दक्षिण अफ्रीका को विशेष महत्व देते हुए अफ्रीकी महाद्वीप को दिखाया गया है।

Related Articles

Back to top button