धनुष को मिली एक और बड़ी सफलता

मुंबई,  आनंद एल राय की फिल्म रांझणा और अमिताभ बच्चन के साथ शमिताभ फिल्मों में काम कर चुके सुपर स्टार रजनीकांत के दामाद धनुष के खाते में बतौर अभिनेता एक और बड़ी सफलता मिली है। धनुष को पहली हॉलीवुड की फिल्म के लिए हाल ही में साइन किया गया। इस फिल्म का टाइटल द एक्स्ट्राओडिनरी जर्नी आफ ए फकीर रखा गया है।

ये रोमानिया के एक मशहूर नॉवेल पर आधारित होगी, जिसका टाइटल यही था। भारत के अलावा इस फिल्म की शूटिंग बेल्जियम, इटली और फ्रांस के शहरों में होगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में 15 अलग-अलग देशों से कलाकारों का चयन होगा। इस फिल्म को फ्रांस, बेल्जियम और इटली की प्रोडक्शन कंपनियां पार्टनरशिप में बनाने जा रही हैं।

ब्रिटिश डायरेक्टर केन स्काट इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म में धनुष के अलावा एक फ्रांसिसी कलाकार ब्रेनिस बेजो को चुना गया है। हॉलीवुड से इरनी मोरिरटी और सोमालिया के अभिनेता बरखद आबदी को इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया गया है। संगीतकार अमित त्रिवेदी को इस फिल्म में भारतीय धुनों पर दो गाने कंपोज करने के लिए साइन किया गया है। फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button