Breaking News

धर्म के नाम पर आतंकवादी घटनाएं न्यायसंगत नहीं – दलाई लामा

तवांग/इटानगर,  तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने धर्म के नाम पर आतंकवादी घटनाओं को न्यायसंगत ठहराने वालों की तीखी आलोचना की है। श्री लामा ने चार दिवसीय दौरे के आखिर में कल यहां कालावांग्पो हॉल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर लोगों की हत्या करना कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों को भी समझाने का प्रयास किया जाना चाहिए क्योंकि वे आतंकवादी नहीं पैदा हुए, लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें ऐसा बना दिया है। चीन ने श्री लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे का विरोध किया है। हालांकि तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि श्री लामा का यह दौरा धार्मिक है, राजनीतिक नहीं। इसलिए चीन को इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *