सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गंगोह क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को धर्मांतरण का दवाब डालने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गंगोह थाना क्षेत्र के गांव कुण्डा कलां निवासी असलम और बल्लू को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गांव कुण्डा कलां निवासी वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति धीरा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि असलम और बल्लू उनके घर आकर जमीन खाली करने को कहकर उसके और परिवारजनों के साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर इस्लाम अपनाने के लिये दवाब डाला और ऐसा न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
एसपी देहात के मुताबिक गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने धीरा वाल्मीकि को धर्म बदलने का लालच भी दिया। गंगोह पुलिस ने आज सोमवार को इन दोनों अभियुक्तों को कुण्डा कलां बस अडडे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गंगोह के थानाध्यक्ष नोरेन्द्र सिंह सिरोही की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी की और उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है।