Breaking News

धागा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

भदोही, उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की कारपेट सिटी स्थित एक धागा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से पांच करोड़ रुपये से अधिक कच्चा माल और मशीनें जलकर राख हो गई।

फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कारपेट सिटी भदोही स्थित कालीन उत्पादन में प्रयुक्त होने वाला धागा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से पांच करोड़ रुपये का कच्चा माल और मशीनें जलकर राख हो गई। आग की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे बुझाने के लिए पड़ोसी जिलों वाराणसी, प्रयागराज और जौनपुर से दमकल मंगाना पड़ा। बावजूद इसके आग पर काबू पाने में छह घण्टे लग गए। फैक्ट्री मालिक अनिल जायसवाल ने सात से आठ करोड़ के नुकसान का आंकलन किया है। घटना शार्ट सर्किट के चलते भोर में करीब ढाई बजे हुई। फैक्ट्री में उस समय 20 से 25 मजदूर और कर्मचारी थे।

फैक्ट्री में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम से काफी हद तक आग को बढ़ने से रोका गया। हालांकि विद्युत सप्लाई बंद होने के बाद दिक्कत बढ़ गई। उधर जनपद की फायर ब्रिगेड टीम 15 से 20 मिनट में पहुंच गई थी लेकिन दमकल खाली होने के बाद पानी की समस्या उत्पन्न हो गई। सुबह का समय होने के कारण आसपास की कम्पनियां भी बंद थी जिसके कारण पड़ोसी जनपदों से दमकल मंगाना पड़ा।