धारावी बैंक से सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक रिलीज

मुंबई,  बॉलीवुड के माचो हीरो सुनील शेट्टी की आने वाली वेबसीरीज धारावी बैंक फर्स्ट लुक से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।

सुनील शेट्टी फिल्मों के बाद अब ओटीटी की दुनिया में भी खूब सक्रिय हो रहे हैं। पिछले साल उन्होंने अपने डिजिटल डेब्यू का एलान इनविजिबल वुमन सीरीज से किया था। एमएक्स प्लेयर की अपकमिंग सीरीज धारावी बैंक से सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।इस थ्रिलर सीरीज में सुनील शेट्टी के अलावा विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज की कहानी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी कही जाने वाले इलाके धारावी में दिखायी जाएगी।सीरीज की अधिकांश शूटिंग धारावी में ही हुई है।

एमएक्स प्लेयर के चीफ कंटेंट ऑफिसर गौतम तलवार ने कहा, “धारावी बैंक एक क्राइम, थ्रिलर और बदले की अनोखी कहानी है। हमने एक पूरा माहौल और परिवेश ऐसा बनाया है, जो हमारी कहानी से मैच हो और इसके लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की है। ”

Related Articles

Back to top button