धीमी ओवर गति के लिये नीतीश राणा पर लगा जुर्माना

कोलकाता, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान नीतीश राणा पर पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में धीमी ओवर गति बरकरार रखने के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
लीग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह इस सीजन ओवर गति से संबंधित केकेआर का पहला अपराध था, इसलिए राणा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
ईडन गार्डन पर सोमवार रात खेले गये मुकाबले में रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर एक अच्छे फिनिशर के रूप में खुद को स्थापित किया और केकेआर को पांच विकेट से जीत दिलाई। पंजाब ने केकेआर के सामने 180 रन का लक्ष्य दिया, जिसे केकेआर ने आखिरी गेंद पर हासिल करके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जीवित रखी।
कप्तान राणा (38 गेंद, 51 रन) के अर्धशतक और आंद्रे रसेल (23 गेंद, 42 रन) की आतिशी बल्लेबाजी के बाद रिंकू ने 10 गेंदों में नाबाद 21 रन की पारी खेली, जिससे केकेआर अपने घरेलू मैदान पर 180 रन का पीछा पूरा करने में सफल रही। इससे पूर्व, वरुण चक्रवर्ती ने केकेआर की गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए।





