धोनी के घर में टीम इंडिया का दबदबा

dhoni-virat-kohliरांची,  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू मैदान रांची में टीम इंडिया का दबदबा रहा है जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच 26 अक्टूबर को चौथा वनडे खेला जाना है। भारत ने मोहाली में रविवार को तीसरा वनडे सात विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत के पास रांची में सीरीज में अपराजेय बढ़त बनाने का मौका रहेगा जहां के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का अपराजेय रिकार्ड रहा है। धोनी के घरेलू मैदान में वनडे की शुरूआत 19 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से हुई थी। इस मैदान पर अब तक तीन वनडे और एक ट््वंटी 20 मैच खेला गया है। इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड और श्रीलंका को एकदिवसीय मैचों में हराया है जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कोई परिणाम नहीं निकला था।

भारत ने यहां एकमात्र ट््वंटी 20 मैच में श्रीलंका को पराजित किया था। जनवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 155 रन पर लुढकाने के बाद तीन विकेट पर 157 रन बनाकर जीत हासिल की थी। विराट कोहली ने तब नाबाद 77 रन की मैच विजयी पारी खेली थी और मैन आफ द मैच भी रहे थे। इसके बाद अक्टूबर 2013 में वर्षा के कारण भारत आस्ट्रेलिया का मैच रद्द रहा था। आस्ट्रेलिया ने 295 रन बनाये थे और भारत की पारी में 4.1 ओवर के बाद वर्षा आने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button