धोनी ने बल्लेबाजी के दौरान एक प्रशंसक को दिया आटोग्राफ

dhoni gives autograph d battingनई दिल्ली,  क्रिकेटप्रेमियों के चहेते महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता का नजारा झारखंड और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्राफी क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान देखने को मिला जब एक प्रशंसक बल्लेबाजी के बीच उनसे आटोग्राफ के लिये उनके पास पहुंच गया। क्रिकेट के मैदान पर ऐसे नजारे यदा कदा देखने को मिलते हैं।

एक बार टेस्ट मैच के दौरान अब्बास अली बेग को एक प्रशंसक ने चूम लिया था जबकि एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर सौरव गांगुली के पैर छूने मैदान में पहुंच गया था। इसी तरह आज पालम मैदान पर एक युवक सुरक्षा घेरे से बचते हुए भारत के पूर्व कप्तान के पास पहुंच गया जो नान स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे।

इस युवक ने आटोग्राफ के लिये कागज बढा दिया और झारखंड के कप्तान धोनी ने उसकी तमन्ना पूरी भी की। धोनी के प्रशंसकों को मैदान की सीमा के बाहर खड़े रहकर मैच देखना पड़ा क्योंकि एयरफोर्स मैदान पर बड़ी तादाद में दर्शकों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। इसी तरह का नजारा 2013 में रणजी मैच के दौरान देखने को मिला था जब सचिन तेंदुलकर ने सेना के खिलाफ मुंबई के लिये सेमीफाइनल खेला था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button