Breaking News

नंबर एक बार्टी तीसरे दौर में बाहर, जोकोविच चौथे दौर में

न्यूयॉर्क,  विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और विम्बलडन चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में शनिवार को हारकर बाहर हो गयीं।

बार्टी को गैर वरीयता प्राप्त अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने 6-2, 1-6, 7-6 (5) से हराया। रोजर्स ने इससे पहले बार्टी से अपने पिछले सभी पांच मुकाबले गंवाए थे जिनमें से चार पराजय तो इसी साल की हैं। विश्व में 43 वें नंबर की खिलाड़ी रोजर्स निर्णायक सेट में 2-5 से पिछड़ी हुई थीं लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए सेट को टाई ब्रेक में खींचा और टाई ब्रेक को 7-5 से जीतकर बार्टी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

पुरुषों में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी को 6-7, 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर बार्टी जैसी स्थिति नहीं आने दी ।