नए नियमों से पशुओं के साथ दुर्व्यवहार पर रोक लगेगी – मेनका गांधी
May 28, 2017
नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि पशु बाजार से वध के लिए पशुओं की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने संबंधी नए नियमों से सुनिश्चित होगा कि पशुओं के साथ दुर्व्यवहार नहीं हो। मानवाधिकार कार्यकर्ता मेनका ने विगत में गोवध पर रोक लगाने की बात की थी।
उन्होंने देश भर में चिड़ियाघरों को भी बंद करने का सुझाव दिया था। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि पहले देखा जाता था कि लोग आठ-नौ पशुओं को ढोने वाले वाहनों में जबरन 80 पशुओं को ढोते थे और उन्हें पशु बाजार ले जाते थे तथा उनका वध करते थे।
उन्होंने कहा कि किसान बीमार और अस्वस्थ मवेशियों को भी ऐसे बाजारों में भेज देते थे। नए नियमों से यह सुनिश्चित होगा कि ऐसी चीजें नहीं हों। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने पशु बाजारों से पशुओं की खरीद पर रोक संबंधी नियम 25 मई को अधिसूचित किया था।