Breaking News

नए साल के पहले हफ्ते में बारिश के बाद प्रदूषण में हल्का सुधार

नयी दिल्ली,  दिल्ली में बारिश की फुहारें पड़ने के बाद  पिछले एक हफ्ते के मुकाबले सबसे कम प्रदूषण दर्ज किया गया हालांकि वायु गुणवत्ता फिर भी “बेहद खराब” श्रेणी में ही रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शहर का कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक 347 रहा।

100 से 200 के बीच एक्यूआई को ‘मध्यम‘, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ जबकि 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के 31 इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ दर्ज की गई जबकि दो इलाके में यह ‘खराब’ रही। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव और नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में, रविवार को हुई बारिश के बाद कुछ सुधार हुआ है। बारिश के बाद प्रदूषक तत्वों के बिखराव से हवा कुछ साफ हुई।  शहर की वायु गुणवत्ता पिछले दो हफ्तो में ‘बहुत खराब’ की ऊपरी श्रेणी से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच झूलती रही है।  नये साल में यह पहली बार है जब वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की निचली श्रेणी में दर्ज की गई।