नगर निकाय चुनाव के कारण बंद रहे मुद्रा और शेयर बाजार

मुंबई, बृहन्नमुंबई नगरपालिका परिषद (बीएमसी) चुनावों के कारण मुद्रा और शेयर बाजारों में गुरुवार को अवकाश रहा।
महाराष्ट्र के अन्य नगर निकायों के साथ बीएमसी के लिए मतदान आज सुबह शुरू हो गया। बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया है कि इस अवसर पर शेयर बाजारों में सभी प्लेटफॉर्म पर कारोबार बंद है। मुद्रा बाजार में भी आज अवकाश है।
बाजार में शुक्रवार से सामान्य कारोबार होगा।





