नगर निकाय चुनाव को लेकर, अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को दीं खास टिप्स
October 22, 2017
मेरठ, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया है. समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद आज अखिलेश यादव मेरठ में पार्टी के सिवालखास से विधायक रहे गुलाम मोहम्मद की पुत्री को निकाह के बाद आशीर्वाद देने पहुंचे.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बातचीत करते हुये उन्होने यूपी के 16 नगर निगमों मे मेयर के पद की महत्ता बताई. उन्होने समाजवादियों से कहा कि नगर निगमों मे मेयर जिताओगे तो बड़ा संदेश जाएगा. अखिलेश यादव ने यूपी मे होने वाले नगर निकाय चुनाव के बारे मे स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी किसी से गठबंधन नही करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश मे साईकिल चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ा जायेगा.
गुजरात चुनाव को लेकर, अखिलेश यादव ने कहा कि गुजरात में सपा गठबंधन से 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मै खुद पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए गुजरात जाऊंगा. वहां भाजपा की हालत खराब है. उन्होने कहा कि गुजरात मे कांग्रेस अगर गठबंधन करेगी तो सपा धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के लिए तैयार है. जरूरत पड़ी तो कांग्रेस के साथ प्रचार से भी पीछे नहीं हटेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी टिप्स दी.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज दोपहर परतापुर हवाई पट्टी पर उतरे. परतापुर हवाई पट्टी से आते हुए कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सिवालखास से सपा के पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद की पुत्री व दामाद को आशीर्वाद देने फैज-ए-आम कालेज पहुंचे. विधानसभा चुनाव के बाद उनका यह पहला निजी दौरा है. इसी दौरान उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं व शिक्षकों से भी भेंट की.
अखिलेश यादव के मेरठ आगमन पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सियासी पारा बढ गया है. निकाय चुनावों से पहले मेरठ में उनकी उपस्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की हलचल तेज हो गई. अखिलेश यादव के पहुंचने से पहले ही मेयर तथा सभासद के प्रत्याशियों की बड़ी भीड़ एकत्र थी. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला.