नगर निगम और विद्युत विभाग को समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश : ए.के.शर्मा

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

ए.के.शर्मा ने बैठक में करंट लगने से एक युवक की मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को निर्देश दिए कि दोनों विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने खुले हुए सभी बिजली के बॉक्स को तत्काल ढकने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के छह वार्डों में कुल 141 मोहल्ले हैं, जिनमें से दो अक्टूबर को 36 मोहल्लों को मॉडल मोहल्ले के रूप में घोषित किया गया है। इन 36 मोहल्लों में नगर निगम, वाराणसी द्वारा कूड़े का संग्रहण और स्रोत पर अपशिष्ट पृथक्करण (सोर्स सेग्रीगेशन) शत प्रतिशत किया जा रहा है।

ए.के. शर्मा ने निर्देश दिए कि नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सुबह अपने निर्धारित क्षेत्रों में जाएं और नागरिक सुविधाओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों को तत्काल संबंधित विभागों को अवगत कराएं, ताकि उनका त्वरित निस्तारण हो सके।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि हाल की बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर जलजमाव की संभावना को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही, इन स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Back to top button