बार्सिलोना, क्ले कोर्ट किग स्पेन के राफेल नडाल ने मोंटे कार्लो में 10 खिताब जीतने के बाद अब बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भी रिकार्ड 10वीं बार खिताब जीतने का अद्भुुत कारनामा कर दिखाया है। तीसरी वरीयता प्राप्त 30 वर्षीय नडाल ने पुरूष एकल फाइनल में चौथी सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को एकतरफा अंदाज में मात्र 90 मिनट में 6-4, 6-1 से धो कर 10 वीं बार बार्सिलोना ओपन का खिताब जीता। नडाल टेनिस के ओपन युग के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने किसी एक टूर्नामेंट को दस बार जीता है।
नडाल ने यह कारनामा एक बार नहीं बल्कि दो बार कर दिखाया है। उन्होंने पिछले सप्ताह मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब 10 वीं बार जीता था। नडाल का यह 71 वां टूर और 51 वां क्ले कोर्ट खिताब है। रियल टेनिस क्लब में अपने नाम पर नये बने राफा नडाल कोर्ट के सामने स्पेनिश खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाया और बिना एक भी सेट गंवाये थिएम की चुनौती को तोड़ दिया।
थिएम ने गत वर्ष अर्जेंटीना ओपन में 14 बार के ग्रैंड स्लेम चौंपियन को हराया था। उन्होंने ब्रिटेन के नंबर एक एंडी मरे को हराकर यहां फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन इस बार वह नडाल से पार नहीं पा सके। मैच में थिएम ने पहला ब्रेक अंक हासिल किया लेकिन नडाल ने तुरंत वापसी कर आस्ट्रियाई खिलाड़ी की 10वें गेम में सर्विस ब्रेक करते हुये पहला सेट जीता। दूसरे सेट में फिर स्पेनिश खिलाड़ी ने 23 वर्षीय थिएम की लगातार दो बार सर्विस ब्रेक की और फिर 51वीं बार क्ले कोर्ट पर जीत दर्ज कर ली।
नडाल ने खिताबी जीत के बाद कहा मैं इस बात से ज्यादा खुश हूं कि मैंने मोंटे कार्लो और बार्सिलोना दोनों में 10-10 बार खिताब जीता है। खासतौर पर यहां जहां पर मेरा क्लब है और यहां मुझे इतना समर्थन मिला। क्लेकोर्ट सत्र की यह स्वपनिल शुरूआत है। थिएम ने भी नडाल को उनके करियर का 71वां टूर्नामेंट जीतने पर बधाई दी।