Breaking News

नयी दिल्ली रेलवे जंक्शन घटना की हो विस्तृत जांच, रेल मंत्री दें इस्तीफाः दिल्ली कांग्रेस

नयी दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने नयी दिल्ली रेलवे जंक्शन पर हुयी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इसकी विस्तृत जांच, पीड़ितों को आर्थिक सहायता और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के इस्तीफे की रविवार को मांग की।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज कहा, “नयी दिल्ली रेलवे जंक्शन पर भगदड़ में हुई लोगों की मौत का समाचार बेहद दुखद है। आधिकारिक तौर पर बेशक 18 लोगों की मौत होने की बात कही गयी है, लेकिन जिस तरह का माहौल कल वहां पर था, वह बेहद दुखद है।” उन्होंने कहा, “यह स्थिति इसलिए उत्पन्न हुयी, क्योंकि कुछ लोगों ने अफवाह फैलायी थी कि कुंभ मेले के लिए सरकार ने मुफ्त में रेल सेवा उपलब्ध करायी है। मुझे लगता है कि इस वजह से हजारों-लाखों लोग वहां पर पहुंच गये, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं होने और कोई नियंत्रण नहीं होने की वजह से लोगों को जान गंवानी पड़ी। हमारी माँग है कि घटना की विस्तृत जाँच हो और पीड़ितों को उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये।”

दिल्ली कांग्रेस ने कहा है कि इस घटना के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण को इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए।