मुंबई, चालू वित्त वर्ष के पहले दिन निवेशकों की चौतरफा लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार में एक फीसदी से अधिक तेजी रही। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 708.18 अंकों की तेजी के साथ 59 हजार अंक के स्तर को पार करते हुे 59276.69 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 205.70 अंकों की बढ़त के साथ 17670.45 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी जोरदार लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.39 प्रतिशत उठकर 24443.59 अंक पर और स्मॉलकैप 1.71 प्रतिशत चढ़कर 28699.41 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल सभी समूहों में तेजी रही जिसमें यूटिलिटी में सबसे अधिक 3.44 प्रतिशत, पावर 3.16 प्रतिशत, तेल एवं गैस 2.73 प्रतिशत, रियलटी 2.34 प्रतिशत, वित्त 2.13 प्रतिशत, एनर्जी 2.10 प्रतिशत और बैंकिंग 2.02 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 3501 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2721 हरे निशान में और 674 लाल निशान में रही जबकि 106 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर जापान के निक्केई की 0.56 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहा जिसमें चीन का शंघाई कंपोजिट 0.94 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.32 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.16 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.19 प्रतिशत शामिल है।