इटावा , एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने के रूप से दुनिया भर में लोकप्रिय उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में नए साल में आने वाले पर्यटकों को हर हाल में शेर देखने को मिलेगे।
सफारी पार्क के निदेशक डॉ.अनिल कुमार पटेल ने सोमवार को ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि नए साल पर बड़ी संख्या में देश भर से पर्यटकों के आने की उम्मीद बनी हुई है। देश दुनिया में लगातार लोकप्रिय होते चले जा रहे इटावा सफारी पार्क में आने वाले हर पर्यटक की यह उम्मीद होती है कि उसे एशियाई शेर हर हाल में देखने को मिले।गारंटी इस बात की है कि इटावा सफारी पार्क आने वाला कोई पर्यटक बिना शेरों को देखे सफारी से वापस नहीं जायेगा।
उन्होंने बताया कि इटावा सफारी पार्क में ऐसा प्रबंध करके रखा गया है कि यहां आने वाला हर पर्यटक एक बंद गाड़ी में एशियाई शेरों वाली सफारी में भ्रमण करेगा और शेर खुले में भ्रमण शील रहेंगे । इस तरह के दृश्य को देखकर के पर्यटक हर हाल में आनंदित जरूर होंगे ।
इटावा सफारी पार्क का मुख्य आकर्षण पार्क में पाए जाने वाले एशियाई शेर ही है और इन्हीं शेरों का दीदार करने के लिए देश दुनिया से पर्यटक इटावा सफारी पार्क पहुंचते हैं । इटावा सफारी की इन्हीं खासियतो के चलते देश दुनिया का इकलौता एशियाई शेरों का आशियाना कहा जाने लगा है।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि इटावा सफारी का वास्तु शास्त्र अपने आप में अद्भुत तो है ही, साथ ही एशियाई शेरो की मौजूदगी इटावा सफारी आने वाले पर्यटकों को अपनी और हर हाल में आकर्षित करती है।
पटेल ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली से करीब 300 किलीमीटर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मात्र ढाई सौ किलोमीटर जब की विश्व प्रसिद्ध आगरा से मात्र 100 किलोमीटर की दूरी पर इटावा सफारी पार्क स्थापित है। इटावा सफारी में जहां प्रति साल हजारों देशी पर्यटक आते है वही सैकड़ो सख्या में जर्मनी,अमरीकी, स्पेन और जापान के विदेशी नागरिक सफारी के वन्य जीवो का दीदार कर चुके है।
पर्यटकों की सुविधा के लिए सफारी प्रबंधन में एक नहीं बल्कि 6 नए पुराने शेरों को लायन सफारी में छोड़ करके रखा गया है। जो भी पर्यटक यहां पहुंचेंगे उनको शेर समेत अन्य वन्य जीवो को दिखाने के लिए बंद गाड़ी का इंतजाम किया गया है। पर्यटकों की गाड़ी के आगे पीछे ना केवल शेर घूमते मिलेगे बल्कि पर्यटकों को आनंदित करते हुए भी नजर आएंगे।
इटावा सफारी पार्क प्रबंधन ने देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर लायन सफारी में पांच शेर शेरनियों को छोड़ा हुआ है। विश्व प्रसिद्ध आगरा के ताजमहल को देखने आने वाले पर्यटक इटावा सफारी पार्क आ कर एशियाई शेरों को देखना नहीं भूलते है।